डीपीआईआईटी विभाग, भारत सरकार के अपर सचिव श्री अनिल अग्रवाल का तीनदिवसीय चतरा दौरा, अपने दौरे के दूसरे दिन क्षेत्र भ्रमण कर जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन के लिए हुए कार्यो का लिया जायजा, उपायुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद।
Chatra;- डीपीआईआईटी विभाग, भारत सरकार के अपर सचिव श्री अनिल अग्रवाल तीनदिवसीय चतरा दौरे पर है। आज अपने दौरेके दूसरे दिन उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन के लिए हुए कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान समेत अन्य वरीय पदाधिकारी भी अपर सचिव संग मौजूद रहे। अपर सचिव ने सीमा पंचायत के हफूवा गांव स्थित साढ़े चार एकड़ से अधिक में बने मनरेगा पार्क का जायजा लिया। सीमा पंचायत के हफूवा गांव आगमन पर झारखंड के पारंपरिक नृत्य एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। मनरेगा पार्क में उन्होंने विभिन्न मनरेगा योजना एवं जल संचयन हेतु ट्रेंच, कूप एवं तालाब का भी निरीक्षण किया। स्थानीय मुखिया रतन सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा गणेश रजक द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पूरे मनरेगा पार्क का भ्रमण कराया गया। इस दौरान अपर सचिव एवं उपायुक्त ने जल संचयन एवं मनरेगा पार्क से जुड़े कार्यों के संबंध में कई प्रश्न भी किए एवं किसी प्रकार की समस्या या आवश्यकताओं से भी अवगत हुए। मनरेगा पार्क देख अपर सचिव ने खुशी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जल संचयन एवं मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की सराहना किया एवं विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिए, जिसके पश्चात राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरिया में लगे पानी टंकी एवं सोकपिट समेत रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मॉडल का जायजा लिया। मौके पर सोकपिट एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अभिक अम्बाला एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया नीतू कुमारी से लिया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरिया में निरीक्षण के पश्चात वह टंडवा के लिए रवाना हुए।टंडवा में उन्होंने शिवपुर साइडिंग स्थित 100×100×10 फिट के तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब की चौड़ाई की भी जांच कराया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया, प्रखंड विकास टंडवा द्वारा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वहीं ग्राम /पंचायत कोयद के ढिबरा टोला में आम बागवानी समेत अन्य कार्य का निरीक्षण किया एवं स्वयं से अपर सचिव ने वृक्षारोपण भी किया। मौके पर उपस्थित मुखिया कोयद पंचायत किसुन राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी टंडवा रन्थु महतो ने कई आवश्यक जानकारी दिया। अपर सचिव ने निरीक्षण उपरांत लाभुक एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए सहयोग की सराहना किया। उक्त के आलावे अपर सचिव ने टंडवा में अवन्तिका मगध प्रोजेक्ट सीसीएल एवं एनटीपीसी का भी भ्रमण किया। वहीं जांगी पंचायत में अमृत सरोवर का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक सम्राट, जिला परिवहन पदाधिकारी, संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, अभिक अम्बाला समेत जिला मत्स्य पदाधिकारी, मो कमरुजमा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, मोहन चन्द्र गुप्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग एवं अन्य मौजूद थे।