Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

बारीयातु द्वारी में लगा शिविर योजनाओं का लाभ लेने उमड़ी भीड़

 (चतरा)गिद्धौर:प्रखंड के बरियातू पंचायत सचिवालय में गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोजित शिविर में प्रखंड स्तरीय अनेकों विभाग के कई स्टाल लगाए गए। शिविर में केसीसी ऋण के दो एचपी मशीन के लिए 29 लाभुकों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ। जबकि सर्वजन पेंशन योजना के तहत 13 लाभुकों को ऑन द स्पॉट स्वीकृति दी गई। इस प्रकार मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 26 मजदूरों ने आवेदन किया। राशन कार्ड के लिए सात लोगों ने आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा। 11 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वही 18 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कई सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया गया। जिसमें मोटर दुर्घटना वज्रपात सर्पदंश सहित अन्य घटनाओं से होने वाली मृत्यु के पश्चात मिलने वाली सहयोग व सहायता की जानकारी लोगों को विस्तार से दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,मुखिया डेगन गंझु,प्रधान सहायक जयप्रकाश नारायण सुनील कुमार बीटीएम दीनदयाल प्रसाद सहित कई कर्मी उपस्थित थे। 

Leave a Response