Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन, सांसद, विधायक एवं उपायुक्त ने की भागीदारी

Chatra : जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर जिले भर से छात्र-छात्राएँ, आमजन, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन एवं योग प्रशिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री कालीचरण सिंह शामिल हुए। उनके साथ विधायक, चतरा विधानसभा क्षेत्र श्री जनार्दन पासवान एवं उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी भी उपस्थित रहीं। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने मंच साझा किया और स्वयं योगाभ्यास में सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में प्रातः 6:00 बजे सामूहिक योगाभ्यास की शुरुआत, योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्देशित विविध योगासन, “योग से निरोग” विषय पर संबोधन, आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परामर्श एवं प्रदर्शनी, बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों की विशेष भागीदारी रही। अपने संबोधन में सांसद श्री कालीचरण सिंह ने कहा कि“योग भारत की वह सांस्कृतिक शक्ति है, जिसे आज पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है। हमें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। विधायक श्री जनार्दन पासवान ने कहा:
“चतरा जिले के लोग जिस उत्साह से योग दिवस में भाग ले रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। योग आत्मबल और अनुशासन का प्रतीक है। उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने अपने संबोधन में कहा योग सिर्फ एक दिवस की गतिविधि नहीं, यह जीवन जीने की कला है। सभी लोग इसे रोज़ाना अपनाएं और स्वयं को स्वस्थ रखें।”
इस अवसर पर आयुष विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई संस्थाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन की सभी इकाइयों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Response