Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

जीवन धारा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन

 (चतरा)गिद्धौर:प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक मोड़ समीप जीवनधारा हॉस्पिटल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्दान शिविर चतरा रेडक्रास के तहत दी आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में किया गया।रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने अपना रक्तदान किया।इस दौरान दी आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक शंकर दांगी ने बताया कि रक्दान करना दूसरे का जीवन दान देने के बराबर है।साथ ही रक्दान से कई रोगों से निजात मिलता है।जैसे हार्टअटैक,किडनी इंजर्ड सहित कई बीमारियों से निजात मिलता है।रक्तदान शिविर में जीवनधारा हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रभात मिश्रा,संचालक मुकेश कुमार,रणवीर कुमार,संटू कुमार,दी आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक महेंद्र दांगी व रेडक्रास चतरा के कई कर्मि शामिल थे। 

Leave a Response