Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

अनियंत्रित कार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर बाल बाल बचे कार सवार

 चतरा/गिद्धौर:थाना क्षेत्र के बारियातू में पवन विश्वकर्मा के घर के समीप सनिवार को खड़े ट्रक में एक अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर बाल बाल बचे कार सवार बताया गया कि बरियातू में पवन विश्वकर्मा के घर के समीप सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी। हजारीबाग की ओर से आ रही एक टियागो कार J H02BG 6102ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई उस पर बैठे सवार लोग बाल-बाल बच गए कार चालक ने बताया के अचानक ब्रेक जाम हो गया जिसके कारण यह घटना घटी।

Leave a Response