Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

मतदान संबंधी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर बीडीओ ने की बैठक

लावालौंग/चतरा : आगामी चुनावों को देखते हुए मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में बीडीओ नें मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1300 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं वहां अतिरिक्त एक और मतदान केंद्र की व्यवस्था की जाएगी ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।और मतदाताओं को सुविधा मिल सके।इसके साथ ही बीडीओ नें यह भी निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों के भवन जर्जर अवस्था में हैं उनकी जल्द मरम्मती कराई जाए।यदि किसी केंद्र का भवन पूरी तरह अनुपयुक्त है तो उसे किसी वैकल्पिक और सुरक्षित भवन में स्थानांतरित किया जाए। बीडीओ नें पंचायत प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की अपील की और कहा कि सभी संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करें ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।बैठक में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया गया और सभी से उसका पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक के दौरान मुखिया राजेश कुमार साव, लावालौंग पंचायत सेवक विनय चौधरी,अमित कुमार चौबे, नेमन कुमार भारती,मिसी देवी, जन सेवक संदीप कुमार,बिंदेश्वर पांडे,देवनंदन पासवान,रामानुज कुमार,विनय चौधरी,समाज सेवी मिथिलेश कुमार चौबे,जगदीश यादव और मुकेश यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response