Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह एम० ओ० ने डिलरो साथ समीक्षा बैठक की

लावालौंग: प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ सह एमओ अमित कुमार ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से जून व जुलाई माह का राशन वितरण को लेकर चर्चा की गई। श्री कुमार ने सभी डीलरो की ऑनलाइन वितरण की जानकारी ली। जिसमे कोलकोले के डिलरों द्वारा कम प्रतिशत राशन वितरण करने तथा धोती साड़ी वितरण करने में कोताही बरतने पर फटकार लगाई। तथा अन्य चीजों से संबंधित दिलरों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द दो दिन के अंदर 100 प्रतिशत राशन वितरण करने को कहा। समय रहित वितरण नहीं होने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश देते हुए कहा की राशन मिलते ही लाभुक के बीच ससमय वितरण करें। मौके पर प्रधान सहायक अरुण कुमार सिंह, मो0 मीनार, रेकनंदन रजक, जगदेव प्रजापति, जमाहिर यादव गोविन्द ठाकुर, यादव,विश्वनाथ यादव, डीलर संघ अध्यक्ष पवन प्रसाद, मिन्हाज मिया, गोपाल यादव, चेतलाल साहु, इंद्रदेव यादव,मुकेश यादव समेत कई डीलर उपस्थित थे।

मो० साजिद 

Leave a Response