चतरा/गिद्धौर:सावन मास की दूसरी सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से लेकर देर शाम तक भोलेनाथ को जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए शिव मंदिरों में श्रद्धालु कतार बद्ध नजर आए। गिद्धौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बल बल मंदिर, गिद्धौर के बटेश्वर शिव मंदिर, कौलेश्वरी मंदिर, गांगपुर, सलगा, पहरा, द्वारी, सिंदूआरी, पिंडारकोन, बारीसाखी समेत अन्य गांवों के शिवालयों में लोगों की भीड़ लगी रही। सुख, शांति और समृद्धि को लेकर लोगों ने भोलेनाथ से कामना की। सोमवारी को लेकर मंदिरों व शिवालयों में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।
add a comment