Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

हंटरगंज पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से शराब जप्त कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Chatra : हंटरगंज पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है बतादें की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की हण्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम-कन्दावार में नदी के किनारे स्थित मन्टु साव के ईंट भट्ठा के पास अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा छापामारी कर भारी मात्रा में नकली अवैध अंग्रेजी शराब एवं नकली शराब बनाने का सामग्री को जप्त किया गया साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया बता दे की गिरफ्तार अभियुक्त मन्टु साव पिता-राम बालक साव हंटरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है छापेमारी के क्रम में . Royal Stag कम्पनी का 23 कार्टुन 460 बोतल,Iconiq White कम्पनी का 19 कार्टुन 380 बोतल,Sterling Reserve B7 कम्पनी 03 कार्टुन 60 बोतल,Imperial Blue कम्पनी 02 कार्टून 40 बोतल कुल-940 बोत,कुल-47 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 20-20 पीस अवैध अंग्रेजी शराब का बोतल भरा हुआ। 5. चौदह (14) प्लास्टिक बोरा में तथा 12 (बारह) कार्टुन में खाली बोतल 375 ml 6-प्लास्टिक का खाली ड्राम 200 लीटर का 01 (एक) पीस 7. खाली प्लास्टिक जार ब्लू रंग का 50 लीटर का जिसमें 02 नल लगा हुआ 8. 35 लीटर का खाली प्लास्टिक डब्बा 03 (तीन) पीस 9. काला रंग का बोतल ढक्कन कुल 29 पीस जिसमें प्रत्येक ढक्कन पर Premium Black लिखा हुआ 10. Iconiq White कम्पनी का उजला रंग का स्टीकर 21 पीस 11. 35 लीटर का प्लास्टिक डब्बा में 10 लीटर स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ जप्त किया गया इस संदर्भ में हण्टरगंज थाना काण्ड सं0-103/25 दिनांक-07.06.2025 धारा-318(4)/274/275/3(5) BNS एवं 47 (a) उत्पाद अधि० दर्ज किया गया

Leave a Response