Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

राजस्व, भूमि सुधार विभाग, भूमि अधिग्रहण, वन पट्टा, परिवहन से संबंधित बैठक

Chatra : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में राजस्व, भूमि सुधार विभाग, भूमि अधिग्रहण, वन पट्टा परिवहन विभाग समेत अन्य की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में भू हस्तांतरण, वनाधिकार पट्टा, अनापत्ति प्रमाणपत्र, राजस्व संग्रह समेत अन्य के प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा कर कई आवश्य दिशा निर्देश दिए। सक्सेशन मोटेशन को लेकर उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को कैंप लगाकर वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया साथ ही अपर समाहर्ता चतरा अरविंद कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को हलकावार लक्ष्य दें। वहीं ई कोर्ट के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी चतरा को अपने अपने क्षेत्र के अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने की बात कही। वनाधिकार अधिनियम (एफआरए) जो अंचल स्तर पर लंबित है उसे ग्राम सभा एवं अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित कराते हुए जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के बैठक में मामले को रखने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे परिवहन विभाग चतरासे सड़क सुरक्षा नियमों के अक्षरशःअनुपालन, जांच अभियान, हिट एंड रन के मामले, ग्राम गाड़ी योजना समेत अन्य की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी से लिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी अंचल अधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response