चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पे हिंदिया कला में खराब पड़े चापानल का किया गया मरम्मत
चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने 25 जुलाई को हिंदियां कला का किया था औचक निरक्षण, निरक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न टोला में स्थित खराब चापानल की स्थिति को देखते हुए पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा को मरम्मत करने का दिया निर्देश।बिरहोर टोला में चापानल खराब होने के कारण बिरहोर समुदाय के लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पे पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा द्वारा हिंदियाकला के बिरहोर टोला में कुल 14 चापानल की स्थिति की की गई जांच। जिसमे 6 चापानल चालू अवस्था में पाया गया। वहीं 5 चापानल खराब अवस्था में पाया गया जिसकी मरम्मती कर दी गई है। तीन चापानल का लेयर भाग जाने एवं बोर धस जाने के कारण मरममती नहीं हो पाई हैं।
add a comment