रिमी पंचायत के खांखर में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, नवनिर्वाचीत जनप्रतिनिधियो तथा गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अतिप्रभावीत क्षेत्र कहे जाने वाले रिमी पंचायत के टिकदा टोला (खांखर) गांव में एक भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमे कुल 36 टीम भाग लिया गया था। इस टूर्नामेंट में अन्य जिले की टीम भी भाग ली थी, यह टूर्नामेंट 12दिनों तक चली। तथा अंतिम निर्णायक मैच मानिक टांड A तथा मानिक टांड़ B खेला गया जिसमें A टीम विजय प्राप्त किया तथा B टीम उपविजेता रही, तीसरे स्थान पर सतीतांड, खांखर B की टीम चौथे स्थान पर कोटारी की और पांचवें स्थान पर रहीं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 2 बड़ा खस्सी व ट्रॉफी उपविजेता टीम को 1बड़ा खस्सी ट्रॉफी तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को खस्सी व ट्रॉफी, चौथे स्थान पर रहे टीम खांखर को 10 KG देशी मुर्गा व ट्रॉफी तथा पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले टीम को फूटबॉल और 500 रुपए नगद राशि दिया गया। इस भव्य टूर्नामेंट के अध्यक्ष मुकेश कुमार भोक्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के नवयुवकों को खेल के प्रती जागरुक कर एक अच्छे खिलाड़ी बनाने की हमलोग पहल कर रहे हैं। इस क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति अगर इसी तरह का सहयोग मिलेगा तो हर वर्ष भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में अध्यक्ष: के रूप में मुकेश कुमार सिंह भोक्ता, सचिव: पिंटू भोक्ता, सुरेश भोक्ता कोषाध्यक्ष: जमूना भोक्ता, सन्तोष भोक्ता के अलावा मुख्य अतिथि रिमी मुखिया सुग्गी देवी, पंचायत समिति सदस्य लालमोहन यादव,समाजसेवी सह मुखिया पति जगदीश प्रसाद यादव, समाजसेवी सुराज सिंह भोक्ता, मो० युसुफ अंसारी, सीवनाथ भोक्ता, सद्दाब अंसारी, चंद्रिका भोक्ता इत्यादि लोगों ने उपस्थिति होकर लोगों को संबोधित किया।
*मो० साजिद, लावालौंग*