Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

चतरा  की दो बेटियों ने इंटर साइंस परीक्षा में स्टेट में लहराया परचम

हंटरगंज /चतरा:- जैक बोर्ड की परीक्षा परिणाम में इस वर्ष बेटियों ने परचम लहराया है। झारखंड के चतरा जिले की बेटी स्नेहा कुमारी इंटर साइंस की परीक्षा में पूरे राज्य में आठवीं रैंक प्राप्त की वही जिले में अव्वल रहीं वही स्नेहा की सगी बहन  नेहा ने  भी पुरे स्टेट में 9वीं रैंक प्राप्त की वही जिले के दुसरी स्थान प्राप्त की है। काशीकेवाल निवासी जिला टापर स्नेहा कुमारी और नेहा रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय हंटरगंज की छात्रा हैं। स्नेहा 500 में 469 अंक हासिल किया है वही छोटी बहन नेहा ने 500 में 468 अंक हासिल किया है दोनो बहन हंटरगंज+2 उच्च विद्यालय की छात्र है वही प्रखण्ड के काशीकेवाल की निवासी है।पत्रकारों से बातचीत में स्नेहा कुमारी ने बताया कि पिता प्रमोद यादव  के शब्दों ने उसे टापर बना दिया है। पिताजी पढ़ाई करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। पिता कहते थे कि अभी जीतना संघर्ष करोगी, आगे जीवन की राह उतनी ही आसान होगी।
*डाक्टर बनकर पूरा करूंगी पिता का सपना*
स्नेहा ने कहा कि वह जब भी पढ़ने बैठती पिताजी के इन शब्दों को ही याद रखती थी। लेकिन, अभी मंजिल नहीं मिली है। मुझे डाक्टर बनना है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अब डाक्टर बनकर पिता जी के सपने को  साकार करना है। इसके लिए वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगी। किसी सूरत में मेडिकल परीक्षा पास करना है। एक बढ़िया डाक्टर बनकर समाज की सेवा करनी है।

Leave a Response