सिमरिया विधायक ने किया बिजली महोत्सव का उद्घाटन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगेंगे विद्युत स्मार्ट प्रीपेड मीटर
चतरा/गिद्धौर:आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को राजकृत मध्य विद्यालय में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। जबकी उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 23 घंटे,शहरी क्षेत्र में 23 से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।ग्रामीण क्षेत्र में अब बहुत जल्द ही विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां थी उसे विभागीय अधिकारियों के द्वारा दूर करने की प्रक्रिया लगातार जारी है।उन्होंने कहा कि 75 पैसे पर यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।महोत्सव में प्रमुख अनीता देवी,प्रखंड मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार,राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक देवचरण दांगी, महादेव दांगी,महेंद्र राम सहित अन्य शामिल थे।जबकि इस बीच विधायक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और नवनिर्वाचित मुखिया व जलसहिया के चल रहे एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया।इस बीच विधायक को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।प्रशिक्षण शिविर में सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया।साथ ही सोना सोबरन योजना के तहत दर्जनों लोगों के बीच धोती लूंगी और साड़ी का वितरण किया।साथ ही लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया।वहीं विधायक के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।