Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने देर शाम तक योजनाओं का किया बिंदुवार समीक्षा।

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला कल्याण, समाजिक सुरक्षा, कृषि, शिक्षा, श्रम, नियोजन, कौशल विकास, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, गव्य समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि उक्त बैठक का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को मिले। आगे उन्होंने कहा समीक्षा के क्रम में ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ विभाग में लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त नहीं हो रहे हैं। इसके लिए सभी पदाधिकारी आमजनों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें और आवेदन प्राप्त करते हुए लाभुकों को नियमसंगत योजनाओं से लाभान्वित करें।

शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा छात्र छात्राओं के लिए राज्य से जो पुस्तके प्राप्त हुई है उसे शत प्रतिशत विद्यालय तक पहुंचाएं और नियम संगत छात्र छात्राओं के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें। वहीं वित्तीय वर्ष 25- 26 में केंद्रीय केंद्र प्रायोजित मध्यान योजना के प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंडवार विद्यालयों के समीक्षा के क्रम कहा वैसे सभी बच्चों जिनका बैंक खाता नहीं खुला है उसकी सूची उपलब्ध कराएं जिससे उक्त पात्रता रखने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा सके। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिले भर में संचालित 1138 आंगनवाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, विद्युत पहुंच, पेयजलापूर्ति, शौचालय समेत अन्य की जानकारी लेते हुए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तक विद्युत की पहुंच सुनिश्चित करने की बात कही।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत अन्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response