Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

श्री कीर्तवर्धन सिंह, केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री,भारत सरकार ने नीति आयोग की निर्धारित विकास कार्यों की समीक्षा की

Chatra : श्री कीर्तवर्धन सिंह, केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री,भारत सरकार के चतरा समाहरणालय आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा पारंपरिक तरीके से एवं उपायुक्त श्री रमेश घोलप द्वारा पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत माननीय केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री,भारत सरकार ने समाहरणालय सभा कक्ष में  उपायुक्त श्री रमेश घोलप समेत जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्होंने नीति आयोग की ओर से निर्धारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उक्त मौके पर माननीय सांसद चतरा लोकसभा क्षेत्र श्री कालीचरण सिंह, माननीय विधायक चतरा विधानसभा क्षेत्र श्री जनार्दन पासवान, माननीय विधायक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र श्री उज्ज्वल दास, माननीय विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र रोशन लाल चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने जिले के संतोषजनक प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा जो हमारे पिछड़े क्षेत्र हैं वहां विकास हो, जो जिला नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटरों में पीछे था उसे चिन्हित करते हुए आकांक्षी जिला बनाया गया। जिससे इंडीकेटरों में सुधार के साथ क्षेत्र का विकास हो सके। जो सरकार की योजना है वह अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया।

उपायुक्त श्री रमेश घोलप  ने केंद्रीय मंत्री को क्रमवार स्वास्थ्य-पोषण, शिक्षा, कृषि- जल संसाधन, बुनियादी ढांचा व वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में किये गये कार्य, आकांक्षी जिला- आंकांक्षी प्रखंड का कंपोजिट स्कोर एवं डेल्टा रेंक के संबंध में बताया। स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में जिला के लिए प्रमुख चुनौती व जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रयास से अवगत कराया गया।

*आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी टेबल, वेट मशीन करायी गयी उपलब्ध*

उपायुक्त ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी टेबल, वजन मशीन उपलब्ध करायी गयी है, जहां सप्ताह के गुरुवार-शनिवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वक्षता एवं पोषण दिवस में एएनएम, सेविका, सहिया, सहायिका के द्वारा टीकाकरण, एएनसी जांच एवं टी एच आर पैकेट का वितरण किया जाता है।आवश्यकतानुरूप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल, एएनएम-जीएनएम व माड्यूलर ओटी सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से उपलब्ध कराया गया है।

आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिले में कुल 1138 आंगनवाड़ी संचालित है। जिसमें 933 आंगनवाड़ी केंद्र सरकारी भवन में संचालित है वहीं शेष अन्य सरकारी भवन यथा विद्यालय, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन एवं किराए के भवन में संचालित है।  आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती धात्री एवं 6 माह से तीन वर्ष के बच्चों को पौष्टिक शिशु आहार, मीठा दलिया, नमकीन दलिया का वितरण किया जा रहा है ताकि बेहतर पोषण मिल सके। कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में  भर्ती कर कुपोषण मुक्त किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में  चार कुपोषण उपचार केंद्र यथा सिमरिया, चतरा, हंटरगंज, टंडवा में कार्यरत हैं।

जिले में पेयजलापूर्ति हेतु जल संचयन, जिले में चिकित्सकों की कमी समेत कई अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं कई आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए गए।

*बैठक में ये थे उपस्थित*

मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी,  सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्ष, जेएसएलपीएस डीपीएम समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

*बैठक के पश्चात हुआ क्षेत्र भ्रमण*

उन्होंने समाहरणालय में समीक्षा बैठक करने के पश्चात जिले के तपेज समीप कृषक पाठशाला पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में कहा बंजर परी कृषि प्रक्षेत्रों को समेकित कृषि प्रणाली मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है यह सराहनीय है। टपक सिंचाई एवं मलचिंग के द्वारा की जा रही विभिन्न खेती यथा अमरूद की थाई वेराइटी, ड्रेगन फ्रूट्स की खेती, तरबूज की खेती के साथ साथ मधुमक्खी पालन का निरीक्षण किया। मौके पर महिला किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ने और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके पश्चात कृषक पाठशाला में सेव का पौधा भी लगाया।

*आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत कार्यों की हुई समीक्षा*

कीर्तवर्धन सिंह,माननीय केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री,भारत सरकार मयूरहंड प्रखंड पहुंचे।जहां जे एसएलपीएस द्वारा तिलक लगाकर एवं आम की पतियों द्वारा निर्मित माला एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया।साथ ही मांदर के थाप पर झारखंडी नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभा कक्ष तक लाया गया।तत्पश्चात प्रखंड सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।बैठक में जिले के उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र,जिला शिक्षा अधीक्षक राम जी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने प्रखंड में स्वास्थ्य,पोषण, शिक्षा,कृषि,जल संसाधन,आधारभूत संरचना,कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े कार्यक्रमों और योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।इस दौरान मंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर अपने सुझाव भी दिए।

*केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा की*

केंद्रीय मंत्री ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति,कुपोषित बच्चों से जुड़ा आंकड़ा,टीबी के इलाज और प्रबंधन,आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति,सड़क, बिजली, पानी, विद्यालयों की संख्या और वर्तमान स्थिति,सेल्फ हेल्प ग्रुप की स्थिति,जन धन खातों की संख्या,मृदा स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़े,एक जिला-एक उत्पाद से जुड़े कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अपने सुझाव दिए।मंत्री ने कहा कि सरकार को अपनी ताकत का इस्तेमाल कर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य सबका साथ-सबका विकास है।इसी ध्येय से ही हम विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।इस दौरान मंत्री ने सभा कक्ष में उपस्थित आम लोगों से समवाद किया और क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत हुए।

*स्कूलों में ड्रॉप आउट की दर को कम करेंः मंत्री*

साथ ही मंत्री ने कहा कि स्कूल में ड्रॉप आउट की दर को कम करना जरूरी है. आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्होंने जागरुकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि कृषि और संबद्ध गतिविधियों के तहत मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने और अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने का निर्देश दिया गया है।सेल्फ हेल्प ग्रुप की गतिविधियों को बेहतर बनाने और इसे’एक जिला एक उत्पाद’ से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया है.

*बाल श्रम रोकने के लिए विशेष कैंपेन चलाने का निर्देश*

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिले में ड्रोन दीदी योजना को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया और श्रम विभाग के पदाधिकारियों को बाल श्रम को रोकने के लिए विशेष कैंपेन चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटन के लक्ष्यों को पूरा करने और जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है।

समीक्षा बैठक से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कृति वर्धन सिंह ने प्रखंड के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे।जहां विद्यालय के छात्रों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत बैंड बजाकर,तिलक लगाकर,हाथ से बनाया झारखंडी टोपी पहनाकर हांथ धुलाई करवाया और झारखंड के पारम्परिक नृत्य और लोकगीत गायन के साथ स्वागत किया।कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ,सोहराय पेंटिंग देकर स्वागत किया।तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय बाल संसद से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में विद्यालय परिसर में मंत्री ने रुद्राक्ष तथा विधायक ने आम एवं उप विकास आयुक्त ने सेव का पौध रोपण किया।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का  निरीक्षण*

केंद्रीय मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने झारखंड के पारम्परिक रीतिरिवाज के तहत मंत्री व अतिथियों का स्वागत किया।तत्पश्चात मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान केंद्र के कर्मियों ने अस्पताल में पानी की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।केंद्र में पानी की समस्या जल्द समाधान के लिए मंत्री ने उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया।साथ ही अस्पताल में दवा रखने के लिए आइस उपकरण उपलब्ध नही रहने की जानकारी मंत्री को दी गई।जिसे जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख पहलुओं पर हो रहे विकास और क्रियान्वयन की समीक्षा की गई है।इस संबंध में जिले के अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में जिले के जन प्रतिनिधि, योजनाओं के लाभार्थी और आम जनता ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की।

Leave a Response