चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 639 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार


चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है वही आज जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से धर्मेंद्र यादव उर्फ धनंजय यादव व दीपक कुमार दांगी को 639 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है यह जानकारी चतरा एसपी विकास कुमार पांडे ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के गिद्धौर थाना अंतर्गत रोहमर जाने वाले रास्ते में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री की जा रही है सूचना के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम द्वारा रोहमर जाने वाले रास्ते में लोटार डैम के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से 639 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुआ वही गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि खूंटी जिले से अफीम लाकर चतरा हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र में अफीम से ब्राउन बनाने का कार्य करते हैं तथा जिले व अन्य राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ सप्लाई करते हैं गिरफ्तार व्यक्तियों के आधार पर कल 11 नामजद अभियुक्तों पर गिद्धौर थाना कांड सं0-34/25, दिनांक 14.05.2025 – धारा 111(2)(बी) BNS एवं 17(सी)/21(सी)/22(सी)/27(ए)/28/29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।