उपायुक्त की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समुचित क्रियान्वयन हेतु जिला सलाहाकार समिति की बैठक संपन्न


Chatra : उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समुचित क्रियान्वयन हेतु जिला सलाहाकार समिति बैठक की बैठक की गई। बैठक में कुल नए अल्ट्रासाउंड के चार आवेदनों को रखा गया। जिसमें महाकाल (संजीवनी) अल्ट्रासाउंड चतरा, तिरुपति इमेजिंग सेंटर पुलिस लाइन सिमरिया रोड चतरा, साईं अल्ट्रासाउंड बाईपास नगवां चतरा तथा एस आर अल्ट्रासाउंड न्यू बस स्टैंड चतरा का नाम शामिल है। जबकि नवीकरण के लिए श्री नारायणी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक गौरक्षिणी रोड चतरा को रखा गया। सभी आवेदनों के दस्तावेजों की जांचों उपरांत तिरुपति इमेजिंग सेंटर पुलिस लाइन सिमरिया रोड चतरा को सर्वसम्मति से स्वीकृति दिया गया। वहीं शेष आवेदनों के त्रुटि निराकरण करते हुए अगले बैठक में रखने का निर्देश दिया गए। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में सदर अस्पताल के लिपिक नुनु लाल से शो कॉज करते हुवे वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश सिविल सर्जन चतरा को दिया गया।
जिले में सेक्स रेसियो प्रतिशत गिरने के कारण की जानकारी लेते हुए उन्होंने जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अल्ट्रासाउंड केंद्र जांच हेतु प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स के गठन पर विचार विमर्श किया गया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉ ललित रंजन पाठक, स्त्री रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल चतरा डॉ प्रणति रीता बाखला, पैथोलॉजीस्ट डॉ प्राची हांसदा,एस एन सी यू प्रभारी डॉ आशीष कुमार, सचिव भारतीय रोड क्रॉस सोसाइटी सचिव धर्मेंद्र पाठक, सरकारी अधिवक्ता सहित अन्य उपस्थित थे।