Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Ranchi News

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आईरिश हॉस्पिटल में नर्स बहनों का सम्मान, ‘नेतृत्व की आवाज’ बनी मुख्य थीम

रांची : नर्स नेतृत्व करने के लिए एक आवाज – गुणवत्ता प्रदान करना, समानता सुनिश्चित करना” विषय के साथ अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 के अवसर पर आईरिश हॉस्पिटल, रांची में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश की नर्स बहनों के योगदान को नमन करते हुए उन्हें गुलदस्ता एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया एवं केक काटकर नर्स दिवस को सेलिब्रेट किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा, नर्स केवल स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची प्रतिनिधि हैं। संकट की घड़ी में, चाहे वह महामारी रही हो या कोई आपातकाल, नर्सों ने बिना थके सेवा दी है। आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि स्वास्थ्य सेवा में समानता, करुणा और नेतृत्व आवश्यक है, और नर्सें इन मूल्यों की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने सभी नर्स बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका कार्य सच्ची सेवा और समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर आईरिश हॉस्पिटल के निदेशक एवं प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने भी नर्सिंग सेवा की सराहना करते हुए कहा,नर्सें चिकित्सा व्यवस्था का आधार हैं। एक डॉक्टर का कार्य तभी सफल होता है जब एक नर्स अपने दायित्व का पूरी संवेदनशीलता से निर्वहन करती है। हमें गर्व है कि हमारी नर्सें न केवल मरीजों की सेवा करती हैं, बल्कि उनके परिवार का भावनात्मक सहारा भी बनती हैं। कार्यक्रम में अंकुरम अस्पताल की निदेशक डॉ. रुही श्रीवास्तव तथा डॉ. राज नारायण साहू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एचआर प्रमुख तनुश्री ने किया। कार्यक्रम में नर्स कंचन केरकेट्टा एवं सुषमा ने अपने विचार प्रकट किया एवं अपनी सेवाओं को याद करते हुए कहा जब मरीज एवं उनके अटेंडेंट दुआ देते हैं तो आंतरिक खुशी होती है। समारोह में नर्सों की प्रेरणादायक कहानियों को भी साझा किया गया, और उनके योगदान को समाज के समक्ष प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

Leave a Response