

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में बचाव को लेकर कई तरकीब बताया गया। इस क्रम में हार्ट अटैक से कैसे लोगों को बचाया जा सके एवं घायल व्यक्ति को स्ट्रक्चर पर अस्पताल कैसे पहुंचाया जा सके। इसका मॉक ड्रिल कर लोगों को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, एनडीआरएफ के उप निरीक्षक सह टीम लीडर उदय सिंह थे। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आपदा से बचाव को लेकर गांव घर में स्ट्रक्चर कैसे बनाएं, हाथ टूटने पर सुरक्षित हॉस्पिटल कैसे पहुंचाएं, अचेत पड़ने पर मुंह से ऑक्सीजन देकर कैसे बचाएं, घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने जैसे कई तरकीब बताई गई। इसके अलावा भूकंप के समय सिर ढकने,सुरक्षित स्थान पर जाने का भी कई टिप्स बताया गया। कार्यक्रम में एनडीआरफ के रमेश कुमार, आफताब आलम, मो.आबिद हसन, अभिराम सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।