गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा में बाल संसद के प्रधानमंत्री बने विश्वजीत
चतरा/गिद्धौर:प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा में बाल संसद के प्रधानमंत्री का विधिवत चुनाप वोटिंग प्रक्रिया अपनाकर किया गया।इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यपक अशोक दांगी ने बताया कि विद्यालय में बाल संसद के प्रधानमंत्री का चुनाव में दो नाम आया।जिसमे विश्वजीत कुमार व मीनाक्षी कुमारी शामिल है।सरकार के गाइडलाइन के तहत अभ्यर्थी का नामंकन पर्चा दाखिल किया गया।स्कूटनी व नाम वापसी व वोटिंग के लिए अंगूठे में विधिवत निशान लगा,मतदान मत पेटी में वोटिंग की प्रक्रिया अपना कर किया गया।विद्यालय में कुल 143 छात्रों ने मत का प्रयोग किया।मतगणना में विश्वजीत कुमार को 117 वोट व मीनाक्षी कुमारी को मात्र 20 मत प्राप्त हुआ।जबकि 6 मत कैंसिल हुआ।इस तरह विश्वजीत ने मीनाक्षी को 97 मत से पराजित कर विद्यालय में बाल संसद के प्रधानमंत्री चुने गये।मौके पर विद्यालय के शिक्षक पंकज राणा,मिथलेश राणा,विवेक तिवारी,उपेंद्र दांगी,दीपेश्वर यादव सहित विद्यालय छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।