जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी, जांच अभियान चलाने का निर्देश।


Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम 29 मार्च 2025 में हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक कई दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक, आम्रपाली द्वारा बताया गया कि विगत बैठक में दिये गए निदेश के अनुपालन में सी०सी०एल० आम्रपाली प्रबंधन द्वारा रोड स्वैपिंग मशीन- 1 और फॉग कैनन – 2 क्रय कर लिया गया है। शीघ्र ही परियोजनान्तर्गत इसका संचालन किया जायेगा। इस पर उपायुक्त, द्वारा निदेशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर उक्त मशीनों का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।
विगत बैठक में दिये गए निदेश में आम्रपाली प्रबंधन द्वारा कोयला खनन परियोजना से शिवपूर साईडिंग तक कोयला परिवहन में सी०टी०ओ० के अनुपालित सभी बिन्दुओं का निरीक्षण नहीं किये जाने पर उपायुक्त, चतरा द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, चतरा जिला खनन पदाधिकारी, चतरा, क्षेत्रिय पदाधिकारी, जेएसपीसीबी हजारीबाग एवं अंचल अधिकारी, टण्डवा के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से आम्रपाली परियोजना क्षेत्र का नियमित जाँच करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध खनन के विरूद्ध अंचलवार / कार्यालयवार कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा में अवैध खनन / परिवहन के विरूद्ध धीमी कार्रवाई पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को विशेषकर सभी अँचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू/पत्थर / कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी/नियमानुसार दण्ड राशि की वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी अँचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, जिला चतरा विशेषकर सदर / हंटरगंज / सिमरिया एवं गिद्धौर अंचल को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पत्थर लदे परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच नियमित रूप से करेंगे। जाँच में ई-परिवहन चालान में अंकित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन / ई-चालान पुनरावृत्ति/ओवर लोडिंग आदि मामलों का प्रकाश में आने पर अवैध परिवहनकर्त्ता के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी, चतरा द्वारा जानकारी दिया गया कि माह अप्रैल, 2025 में 02 पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर उन्होंने निदेशित करते हुए कहा शेष चालू पत्थर खनन पट्टों का अगले दो सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर मापी प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। आगे खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध माह- मार्च तक का तुलनात्मक कार्रवाई प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में खनिज लोड पकड़े गए 154 वाहनों को जप्त करते हुए 92 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में 199 वाहनों को जप्त किया गया जिससे जुर्माना राशि की वसूली 3161623 रुपया की गई है। वहीं 2024 – 25 में अब तक खनिज लोड 145 वाहनों को जप्त करते हुए 83 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में कुल जप्त 99 वाहनों से 2221796 रुपया की जुर्माना राशि वसूल की गई है।अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को कहा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की प्रत्येक बैठक के 15 दिनों के पश्चात अनुमण्डल स्तर पर अनुपालन की समीक्षा बैठक करते हुए कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की अगली बैठक में विस्तृत समीक्षा की जा सके।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टंडवा कोल परियोजनाओं के अधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।