Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

चतरा में शॉर्ट सर्किट से शोमी ड्रेस कपड़ा गोदाम में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

चतरा शहर के अव्वल मोहल्ला स्थित शोमी ड्रेस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अग्निशमन विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानों को भी खतरा हो गया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुकान मालिक और स्थानीय प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

Leave a Response