मयूरहंड प्रखंड में जल जीवन मिशन के तहत पंचायत पंदिनी के ग्राम मौना में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम पूजा कर शुरुआत की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा संकल्प लिया गया कि योजना को मिलकर सही तरीके से चलाएंगे ताकि योजना द्वारा हमेशा नल से शुद्ध जल मिलता रहे। हर घर जल उत्सव कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सहायक अभियंता श्री अरविंद कुमार सिंह, जिला समन्वयक राकेश रोशन, यूनिसेफ सहयोगी विक्की कुमार सिंह, कनीय अभियंता श्री मंगल सिंह बांदा, प्रखंड समन्वयक लल्लन महतो ,ISA के प्रतिनिधि श्री सुशील कुमार, मुखिया श्री अजय कुमार पंचायत सेवक श्री दीनबंधु पांडे उपस्थित हुए।
add a comment