चतरा:-मयूरहंड श्मशान घाट और छठ घाट को लेकर दो गुटों में झड़प प्रखंड के थाना क्षेत्र करमा गांव में शुक्रवार को मुर्दे जलाने को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हुई इसमें दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग लाठी डंडा लेकर दूसरे गुट पर वार किऐ मौके पर थाना एसआई अनुरूध सिंह एवं कर्मा पंचायत मुखिया रामनाथ यादव घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला को शांत किया गया दोनों पक्षों को 5 दिन का टाइम दिया गया है और दोनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया है
add a comment