Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

हत्या के जुर्म में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा गया न्यायिक हिरासत में

चतरा/मयूरहंड:- हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी थाना के झोंझी गांव निवासी नागेश्वर यादव की हत्या मयूरहंड थाना क्षेत्र मे सिमाना गांव मे 20-10-2020 दिन मंगलवार को हुई थी।इस कांड के मुख्य आरोपी अर्जुन यादव पिता हुलास यादव ग्राम डोडवा थाना कटकमसांडी के मयूरहंड पुलिस ने गिरफ्तार किया बता दें कि अर्जुन यादव के विरुद्ध नागेश्वर यादव के परिजन क़े आवेदन पर मयूरहंड पुलिस ने केस दर्ज किया था जिसमें कांड संख्या 88/20 भादवि की धारा147/148/149/120(B)
302/379/27 व आर्म्स एक्ट 17CLA अधिनियम और10/13/UAP अधिनियम के तहत अभियुक्त अर्जुन यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पिछले 22 महीनों से ढूंढ रही थी।मयूरहंड पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र से रात के 10:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।अर्जुन यादव पर आरोप है कि वर्ष 2020 में नक्सली संगठन के साथ मिलकर नागेश्वर यादव की हत्या कर दिया था।इस वारदात के आरोपी अर्जुन यादव को पकड़ने के लिए विशेष टीम में एसआई अनिरुद्ध सिंह एसआई श्रीराम पंडित एवं पुलिस के सशस्त्र जवान शामिल थे। अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया

Leave a Response