Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

सहायिका और सेविक का चयन को लेकर ग्रामसभा आयोजन

चतरा : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के कटिया पंचायत अंतर्गत रत्नाग़ गांव के नयाटाड़ टोल और भुरकुंडवा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका,सेविका चयन को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया।जिसमे नयाटाड़ में सेविका के लिए 4 सहायिका के लिए 1 आवेदन आए थे।जिसमे नियम अनुसार नयाटाड़ में गीता देवी पति मनोज बिरहोर का चयन सेविका पद पर किया गया और सहायिका पद पर कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण पद खाली रह गया।वही भुरकुंडवा सहायिका पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हहुआ था जिसमे योग्यता के आधार पर चिंता देवी पति संतोष कुमार गंझू का चयन किया गया।इस दौरान सीडीपीओ ने बताया कि पूरे पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया गया है और ऑन द स्पॉट परिणाम दिया गया है।मौके पर सीडीपीओ रीना साहू, समाज सेवी मिथलेश चौबे,मनोज कुमार यादव, जमाहिर गंझु आदि दर्जनों लोगों शामिल थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response