Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

शहीद दिवस के अवसर पर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Chatra : अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 (दो) मिनट का मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता ने शहीद दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि देशभक्ति, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के मूल्यों को प्रतिबिंबित करने का दिन है। उपायुक्त के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी 2025 को सभी शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दो मिनट का मौन धारण शहीद दिवस के आयोजन के संबंध में सभी कार्यालयों प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं, ताकि शहीद दिवस की महत्ता और देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकता के महत्व को चरितार्थ किया जा सके। मौक़े पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response