चतरा – शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान के नीलांबर पीताम्बर पार्क में झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश कमेटी भंग की गई साथ ही कमेटी का पुनर्गठन किया गया l जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध शशि कुमार रौनियार को प्रदेश अध्यक्ष और सुभाष सिंह को प्रदेश महासचिव बनाया गया।तत्पश्चात् उपस्थित जिला अध्यक्षों ने बुके दे कर स्वागत किया और बधाई दिया। आगामी बैठक में प्रदेश कमेटी विस्तार होगी। नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की से कृषक मित्रों को लेकर बैठक की जाएगी जिसमें सभी बिंदुओं पर कृषि मंत्री से विचार विमर्श किया जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष दुःखभंजन निराकार, प्रकाश महतो,धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद उरांव, कर्मदयाल साहु, अक्षय दे ,बिक्की राज, जगदीश महतो, अवनीत सिंह, सिरीश सिंह सहित काफी संख्या में कृषक मित्र मौजूद रहे।
add a comment