Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

परतापुर  के अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों नेताओं ने छोड़ा राजद का साथ।

चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर स्थित मुखिया महजबीं प्रवीण के आवास पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों की विधान सभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनावी समीकर पर गौर व फिकर किया गया। राजद के स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री सत्यानंद भोगता के पांच वर्षों के क्रिया कलाप पर मंथन किया गया।बैठक के माध्यम से कहा गया कि 2019 के चुनाव में पुरे चतरा विधान सभा के मुसलमानों ने एक एकजुटता का परिचय देते हुए राजद को जिताने का काम किया फिर भी पांच वर्षों तक मुसलमान उपेक्षित किए गए। राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए एनडीए समर्थित प्रत्याशी लोजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान के पक्ष में समर्थन का ऐलान किया है। अल्पसंख्यक समुदाय की सभा में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन पासवान को एक बार फिर रिकार्ड मतों से विजय बनाने का ऐलान संकल्प लिया गया।अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं नें निवर्तमान विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोगता की खामियों को गिनाया गया।
कहा गया कि भोगता अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं ।पांच साल मंत्री रहकर भी उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया।वे सिर्फ सायरन मंत्री बनकर रह गये।नेताओं ने शपथ लेते हुए ऐलान किया कि जबतक भोगता को हरायेंगे नहीं तब तक चैन से नही बैठेंगे। सभा को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित लोजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि आप सब मुझे समर्थन देकर फिर से रिकॉर्ड मत से जिताकर विधानसभा में भेजें।आप सबों के उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का काम करूंगा।राजद छोड़कर लोजपा उम्मीदवार को समर्थन देने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं में सिरत फातमा, मोजीब ईमाम,अड्डु खान,घोरीघाट पंचायत के पूर्व मुखिया हिफ्जुर्रहमान खान,अजमतुल्ला रिज़वी उर्फ आजो खान, मो फिरोज,सेराजुद्दीन अंसारी, नौशाद आलम, मकसूद खान,आजो खान, जिलानी अंसारी,हैदर अली, जफीर खान,वसीम खान, साहिल खान, मुस्तफा खान,इस्तियाक खान,रासो खान, शहनवाज हुसैन,राजु खान, सेराजुद्दीन अंसारी, मिन्नी आलम, माजिद आलम, अफजल आलम, शाहबाज खान,परवेज आलम,सलाउद्दीन हाफिज, अफताब आलम, मो मुसा अंसारी, जाफो खान, मुर्शिद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, रियाजु द्दीन, ऐनुल अंसारी,अशरफ आलम, प्रिंस खान, आबिद खान, दाऊद इमाम, कलीम खान,बादल खान, सहनवाज खान, गुड्डु खान, डा तैयब खान, हैदर अली, शमशेर आलम,शरबर आलम समेत सैकड़ो लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Response