Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

हंटरगंज थाना पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय अपराधीयों को किया गिरफ्तार, 4 पिस्टल के साथ 6 जिंदा कारतूस बरामद

Chatra :चतरा जिले की हंटरगंज थाना पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टा, 6 गोली, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल व एक पिट्ठू बैग बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में तीन गया जिले के गेरुवा थाना तथा एक हंटरगंज प्रखंड का रहने वाला है। एसपी विकास पांडेय ने बताया कि सभी अपराधी हंटरगंज डोभी मुख्य मार्ग पर ट्रक एवं अन्य चारपहिया वाहनों में लूट की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मोटरसाइकिल सवार लड़के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से डोभी की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुवे एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन और थाना प्रभारी हंटरगंज के द्वारा नागर सौहाद मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे लड़के पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें खदेड़कर पकड़ा तो पुछताछ करने पर बताया गया कि हण्टरंगज डोभी रोड पर ट्रक एवं चार चक्का छोटी वाहनो को हथियार का भय दिखाकर लुटने एवं बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर निकले थे। तीनो लड़को को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं बारी-बारी से पूछताछ करने पर अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में दो और साथियों का नाम नवनीत कुमार उर्फ दिपु. व अभय कुमार उर्फ भोलू बताया गया। जिसमें अभय कुमार उर्फ भोलू पिता-ओम शंकर विश्वकर्मा, ग्राम थाना शेरघाटी, जिला-गया, के द्वारा अन्य अभियुक्तो को हथियार एवं गोली उपलब्ध करवाता है। जिसमें त्वरित गति से छापामारी दल के द्वारा छापामारी करने पर नवनीत कुमार उर्फ दिपु कुमार, सा०-बहेरा, थाना-हंटरगंज के घर से 03 देसी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली बरामद किया गया एवं गिरफ्तार कर थाना लाया गया। अभय कुमार उर्फ भोलु के गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया गया परन्तु फरार पाया गया। इस संदर्भ में हंटरगंज थाना कांड संख्या 179/2024, दिनांक-16.09.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Leave a Response