Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

विद्यालय के बच्चों ने प्रमुख से की शिकायत पेट भर नहीं मिल पाता है खाना

 चतरा:-गिद्धौर प्रखंड प्रमुख अनिता यादव ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरटा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थित की जानकारी जुटाई। इस दौरान प्रमुख ने विद्यालय के बच्चों से पूछ ताछ की।विद्यालय बच्चों ने प्रमुख से शिकायत करते हुए कहा कि विद्यालय में मध्यान भोजन के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जारहा है।हमलोगों को पेट भर खाना भी नहीं मिल पाता है।प्रमुख ने रसोइया से पूछ ताछ की।रसोइया ने बताई की हमलोग क्या कर सकते है।जितना दाल चावल मिलता है उतना बनाते है।प्रमुख ने विद्यालय बच्चों से mdm की राशि वितरण का जायजा लिया।इस दौरान mdm की राशि से अधिक वितरण किये जाने की जानकारी मिली। आठवां क्लास के बच्चों ने 2401 रुपये तो कोई बच्चा 2100 रुपये बताया।जबकि एक से पांच तक के बच्चों को 608 रुपये करके देना था,जबकि रजिस्टर में 708 रुपये अंकित है।ऐसे में प्रमुख ने बताया कि काफी अनिमितता बरती गई है।विद्यालय में मध्यान भोजन का मीनू भी कही नही लिखा गया है।जिसे ले प्रमुख ने विद्यालय  प्रधानाध्यपक बबिता राणा को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया है।साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व संयोजिका में आपसी मनमोटाव के कारण विद्यालय बच्चों पर मध्यान भोजन का असर पड़ रहा है।निरीक्षण में 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव यादव पूर्व उपप्रमुख कोमल यादव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

 संवादाता मोहम्मद कुद्दूस 

Leave a Response