प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाना युवक को पड़ा महंगा बाइक दुर्घटना मे हुई मौत
Chatra : टंडवा थाना अंतर्गत टंडवा-बालूमाथ मुख्य पथ पर स्थित सराढू गांव के समीप दो बाईकों की आपसी भिड़ंत में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दुसरे बाईक पर सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना में मृतक युवक की पहचान बालुमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव निवासी महेश गंझू के रूप में की गई। घटना को लेकर मृतक युवक के भाई ने बताया कि वह घर से सिमरिया के मुरवे मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को देखने के लिए निकला था। लेकिन सभा में जाने से पहले ही सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
add a comment