उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में नगर परिषद, चतरा की विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न शहर में नागरिक सुविधा बढ़ायें
चतरा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में नगर परिषद, चतरा के विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति, राजस्व, सैरात बंदोबस्ती, दिन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
भूमि विवाद का निबटारा कर विकास को गति दें
उपायुक्त श्री अबु इमरान ने चतरा नगर निकाय क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की। समीक्षा के क्रम में उन्होने विभाग द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन को क्रमवार अवलोकन किया। उपायुक्त ने निदेश दिया कि निर्माण कार्य में आ रहे भूमि विवाद को दूर कर कार्य को गति दे।
नागरिक सुविधा बढ़ाएं
उपायुक्त श्री इमरान ने शहरी क्षेत्रों के साफ-सफाई नियमित रूप से कराने का भी उन्होने निदेश दिया। उन्होने शहरी क्षेत्रों में लाईट लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का भी निदेश दिया ताकि रात में लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। साथ ही उन्होने ज्यादा से ज्यादा नागरिक सुविधा बढ़ाने का भी निदेश दिया। उन्होने कहा कि होल्डिंग की वसूली में बढ़ोतरी के साथ आम लोगों के लिए सुविधा बढ़ाने की भी आवश्यकता है।साथ ही जलकर कलेक्शन में भी वृद्धि लाने को कहा।
अतिक्रमण मुक्त कराएं, लेकिन कोई बेघर न हो
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की धीमी गति पर उन्होने इसमें तेजी लाने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि नगर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त हो लेकिन ध्यान रहे कोई गरीब बेघर भी न हो जाये। उनके लिए स्थायी आवास की भी ब्यवस्था हो। शहर में प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की सुविधा पहुंचे इसके लिए भी उन्होने इस क्षेत्र में कार्य करने को कहा।उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए स्थायी हल निकालें ताकि नगरवासियों को नियमित रूप से शुद्ध पानी मिल सके। इसके अलावे उपायुक्त ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, जलापूर्ति एवं साफ सफाइ, 15वें वित्त आयोग मद सैरात बंदोबस्ती स्वच्छ भारत मिशन शहरी इत्यादि की विस्तृत समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए श्री अरुण एक्का, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अभय कुमार झा, सिटी मैनेजर, रोहित डेविड गुड़िया, रंजित सिंह, नगर मिशन प्रबंधक, पिंकी सिन्हा, सहायक अभियंता, आनंद पाण्डे, कनीय अभियंता समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।