Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी कर्मियों के साथ शपथ ली,नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस का विशेष महत्व

 चतरा :-राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकरियों एवं कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर उनको शपथ दिलायी।हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 (तिथि मार्गशीर्ष, शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज का दिन भारत के संविधान को अपनाने और संविधान के संस्थापकों के योगदान को सम्मान देने और स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।साथ ही नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए इस दिन का विशेष महत्व है।इस मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल समेत जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिलास्तरीय शपथ कार्यक्रम के अलावे एक साथ आज जिले के विभिन्न प्रखंड ,अंचल कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय के अलावे अन्य सभी कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों ने संविधान दिवस के अवसर पर अपने अपने कर्मियों के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर शपथ ली।

Leave a Response