गिरिडीह : बगोदर सरिया पुलिस ने टाटा योद्धा मालवाहक गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01GE 1473 पर कच्चा कोयला 92 बोरा मे वजन करीब 03 टन जप्त किया है साथ ही चालक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया यह जानकारी सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनन्जय प्रसाद राम ने बताया की पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,बगोदर सरिया के नेतृत्व में गठीत टीम ने सरिया थाना अन्तर्गत केशवारी मधवाडीह रोड़ स्थित मस्जिद के समीप वाहन चेकिंग के दौरान टाटा योद्धा मालवाहक वाहन सं०-BROIGE 1473 पर प्लास्टिक के 92 बोरा में कच्चा कोयला करीब 3 (तीन) टन जप्त किया गया साथ ही उक्त वाहन का चालक एवं सहयोगी को विधिवत गिरफतार कर सरिया थाना कांड सं0-67/24 दिनांक-19.03.24 धारा-414/34 भा०द०वि० एवं 30 (2) कोल माईन्स एक्ट दर्ज कर न्याय हिरासत में भेजा गया ।बतादें की हजारीबाग बिष्णुगढ़ बरांय से अवैध कोयला लोड कर तिलैया मरकच्चो जा रहा था गिरफतार अभियुक्तो मे दुर्गेश कुमार सिंह उम्र करीब 27 वर्ष पिता पुना सिंह,मुकेश बंगाली उम्र करीब 19 वर्ष पिता स्व० बालदेव बंगाली व राजकिशोर साव उम्र करीब 25 वर्ष पिता स्व० शिवनारायण साव शामिल है तीनों सा० बरांय थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग के रहने वले है
add a comment