Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

बीएसएफ जवान अमित दांगी का शव पहुंच पैतृक गांव राजपुर अंतिम दर्शन को उमड़ी लोगों का हुजुम

चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर के रहने वाले बीएसएफ जवान अमित दांगी का प्रयागराज में रेल दुर्घटना में निधन हो गया। निधन के बाद जवान अमित कुमार दांगी के पार्थिव शरीर को बुधवार को उनके पैतृक गांव राजपुर लाया गया।मृतक जवान गुजरात के भुज में पदस्थापित थे और छुट्टी में घर आने के दौरान बीते 18 फरवरी की रात प्रयागराज में हादसे का शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही गांव में मातम पसर गया। बुधवार की सुबह जवान के शव को लेकर बीएसएफ की गाड़ी राजपुर पहुंची। राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत के छेवटा गांव निवासी अरुण दांगी का 35 वर्षीय पुत्र अमित दांगी की मौत अपने ड्यूटी के दौरान ट्रेन से गिरकर प्रयागराज में हो गई । अमित प्रयागराज इलाहाबाद में सीमा सुरक्षा बल के पद पर तैनात थे। अमित को तीन वर्ष पूर्व कश्मीर में आतंकवादियों की गोली लगी थी। लंबे समय तक इलाज होने के बाद वह खतरे से बाहर हुए थे। शहीद जवान की शव यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। जिले वासियों ने कई किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर फूलों की वर्षा कर सहित जवान को सम्मान दिया। चतरा जिले की जनता ने नम आंखों से दिवंगत जवान को दिया विदाई। इस मौके पर लोगों की आंखें आंसू से भींग गई। कान्हाचट्टी की गलियां परिजनों के चीत्कार से गमगीन हो उठी। जवान की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में जिले के सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूरे प्रखंड वासियों ने दिवंगत जवान को नाम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मुखाग्नि से पूर्व सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी।

Leave a Response