Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री ने किया आगाज

Chatra : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही स्त्रोत गायक डॉ बिपिन मिश्रा के डमरू वादन और शंख ध्वनि की आवाज से सम्पूर्ण महोत्सव स्थल गूंज उठा। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इटखोरी जो तीन धर्मों की संगम स्थली है। यहां हिन्दू के साथ साथ बौद्ध और जैन धर्म का भी समागम है। ऐसे धार्मिक स्थलों का विकास करने का संकल्प लिया है. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते होवे सभी को शिक्षित करने और सभी धर्मों का सम्मान करने का निवेदन किया.मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा पूरे राज्य में विकास कार्य किया जा रहा है। जंगल पहाड़ गांव देहात में रहने वाले लोगों को राशन औऱ पेंशन से लेकर रोड नली गली का विकास किया जा रहा है। सावित्री बाई फुले योजना , साइकिल वितरण, अबुआ आवास सहित अन्य योजनाओं की उपलब्धि उन्होनें गिनाया। महोत्सव के उदघाटन से पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के अलावे सरकार के सचिव विनय चौबे,डीसी व एसपी ने मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Response