Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

लावालौंग मुख्य चौक पर ट्रक के चपेटे में आने से एक युवक कि हुई दर्दनाक मौत

चतरा : लावालौंग थाना मुख्यालय स्थित लावालौंग मुख्य चौक के पास बुधवार के देर शाम सड़क दुर्घटना में एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक सिमरिया थाना क्षेत्र के हफुआ गांव का निवासी बताया जा रहा है। जिसका नाम प्रदीप भुईयां है जो लावालौंग पशु मेला से अपने घर हफुआ की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एलपी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अविनाश कुमार को सूचना दी। थाना प्रभारी ने तत्काल दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए एस आई रोहित कुमार और एस आई विकास सेठ को दुर्घटना स्थल पर भेजा। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव को उठाकर लावालौंग थाना ले गई। एस आई रोहित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा जिसके लिए पहले सुबह शव को सदर अस्पताल चतरा भेज दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक मृतक का कोई भी परिजन लावालौंग नहीं आ सका था। ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व बिरहोर कॉलोनी लावालौंग के समीप भी सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई थी।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response