Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार ,भेजा

 सिमरिया : विगत कुछ दिनों से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चल रहे जलापुर्ती योजना निर्माण कार्य में माओवादी संगठन के द्वारा लगातार लेवी कि माँग कि जा रही थी इस संदर्भ में सिमरिया थाना कांड सं0 213/22, दिनांकत 11/12/2022, धारा 385/387 भआ०द०वि० एं 17(0(0) सी०एल०ए० एक्ट दर्ज किया गया था बता दें कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा नक्शल संबंधित गतिविधी में शामिल लोगों के विरुद्ध छापामारी हेतु एक एस०आई०टी० / छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें सिमरिया तथा लावालोंग थाना टीम को शामिल किया गया छापामारी टीम के द्वारा एक व्यक्ति को लेवी माँगने वाले मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जो पूर्व से ही नक्शल गतिविधी में शामिल रहा है। इसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

 तथा इसी क्रम में लावालौंग थाना क्षेत्र से एक नक्शली समर्थक संतोष गंझू उम्र 25 वर्ष पिता स्व० यग्रोधी गंझू सा० बुलबुल, थाना लावालौंग, जिला चतरा जो नक्सलियों को खाना पीना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराता था तथा नक्सलियों के सहयोग से अफीम कि खेती भी किया करता है।जिसे कल दिनांक 12/12/2022 को लावालौंग थाना कांड सं0 63/22, धारा 17(i) (ii) सी० एल०ए० एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके है। यह जानकारी सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने अपने प्रेसवार्ता में दी छापामारी दल:-

विवेक कुमार, थाना प्रभारी सिमरिया,नंदन कुमार सिंह, थाना प्रभारी लावालोग, रामदेव वर्मा पु०अ०नि० सिमरिया थाना,शशिकांत साह, पु०अ०नि० सिमरिया थाना,सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response