चतरा :-गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवां पंचायत व बारिसाखी पंचायत भवन में सहिया दीदी चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा बारिसाखी पंचायत की मुखिया सुमीरा कुमारी व मंझगांवां मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में किया गया।सहिया दीदी के लिए मंझगांव पंचायत से 5 आवेदन प्राप्त हुआ।जबकि बारिसाखी के प्रेम टोला में आयोजित ग्राम सभा मे सहिया दीदी को चयन को ले 11 आवेदन प्राप्त हुआ।प्राप्त आवेदनों को जांच कर सहिया दीदी की बहाली की जाएगी।ग्राम सभा मे प्रभारी डॉक्टर सुमित कुमार जयसवाल,उप प्रमुख प्रीतम यादव,मुखिया प्रतिनिद्धि दिनेश भारती,उपमुखिया विकास पांडेय, अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता कुदूस आलम
add a comment





