Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra Newa

पत्रकार साजिद के साथ मारपीट में हाथ में लगी चोट,कैमरा भी तोड़ा जमीनी मामले में लड़ाई का कर रहे थे वीडियो संकलन,विपक्षियों ने किया प्रहार

 चतरा/लावालौंग: लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले गाँव में जमीनी मामले को शांत कराने में प्रभात मंत्र के लावालौंग प्रखण्ड पत्रकार मो साजिद पर मौजूद लोगों ने प्रहार कर दिया जिससे मो साजिद का दाहिना हाथ में गंभीर चोट आई है और वीडियो कवर करने के दौरान लोगों ने कैमरा तोड़ दिया है। जानकारी के अनुशार लावालौंग निवासी क्युमुद्दीन अंसारी,न्यूमुद्दीन अंसारी,मो माजिद अंसारी , नसीम अंसारी का पैतृक जमीन कोलकोले गाँव में मुख्य सड़क पर है लगभग 80 डिसमिल जमीन है। जिसपर बिचौलियों का नजर लगी हुई थी। इसी क्रम में कोलकोले गाँव से सुचना प्राप्त हुआ था कि आप सब के जमीन पर कुछ लोग बाजबरन रात के अंधेरे में घर निर्माणा कर रहें हैं ।इसकी जांच को लेकर उक्त सभी लोग कोलकोले गये हुए थे। जहां घात लगाए हुए अपराधियों ने चारों पर हमला कर दिया । इसकी सूचना जब पत्रकार साजिद को मिली तो खबर संकलन को लेकर कोलकोले घटना स्थल पर पहुंचे और वीडियो बनाने लगे इसी क्रम में कोलकोले गाँव निवासी मो.खतीब,मो.मोकतार,मो. एकराम,मो.शब्बू,गुड्डू अहमद, मो.आरिफ, मो.अमीर, एहसान ऊर्फ पाटो सुल्तान,इरशाद ऊर्फ गढ़न,खुर्शीद आलम, मो.हफीज,मो.हसीब ने पत्रकार पर हमला बोल दिया जिससे पत्रकार का दाहिना हाथ में काफी गम्भीर चोट आई हैं। साथ हीं कैमरा को भी चूर चूर कर दिया। 

Leave a Response