चतरा :-गिद्धौर प्रखंड सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक ने किया। बैठक में फसल राहत योजना को लेकर पंचायत स्तरीय टीम का गठन किया गया।गठित टीम में संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक,राजस्व कर्मचारी, मुखिया व वार्ड सदस्य को रखा गया है।बताया गया कि गठित टीम द्वारा फसल क्षति पूर्ति की सर्वेक्षण व जांच कर रिपोर्ट समर्पित करेगे।जिसके पश्चात किसानों को फसल राहत योजना का लाभ दिया जाएगा।बैठक में मुखिया सरिता देवी, निर्मला देवी,सुमिरा कुमारी, बेबी देवी,डेगन गंझु,जगदीश यादव,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक,अंचल निरीक्षक, पंचायत सचिव,एटीएम, बीटीएम,पैक्स अध्यक्ष व सचिव शामिल थे।
संवाददाता कुदूस आलम
add a comment




