Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

चतरा स्थित तारा प्लेस में CWT चूड़िहार विकास मंच का आयोजन किय गया।

चतरा स्थित तारा प्लेस में CWT चूड़िहार विकास मंच का आयोजन किय गया। मंच के द्वारा लोगों ने अपनी– बात रखी जिसमें बिहार व झारखण्ड से आए मुख्य संचालक मोहम्मद रफि,मोहम्मद तौहिद, मीडिया प्रभारी जमील् अख्तर ,मो०शकिल् रामगढ़, मो० इम्तियाज कुज्जू, मो० जावेद हैदर रांची तथा सभी जिलों से आये हुए नुमाइंदे इसमें शामिल हुए। और इस मंच का असल उद्देश्य ये है कि सामाज मे फैली हुई बुराईयों जैसे:- अशिक्षा नशा, जहेज आर्थिक स्थिति इत्यादि मे सुधार की आवश्यकता है। और इसमे चुडिहार बिरादरी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी और साथ मे शिक्षा और सवस्थ्य के छेत्र मे बेहतर कार्य करने हेतु प्रयासरत रहेगी। चतरा जिला मे मो० असलम, हाजी अब्दुल रशिद हाजी जफरुद्दीन बड़ी जिम्मेदारी दी गई वहीं मो० साबिर अध्यक्ष बने।- मो० मोबिन,मो० इम्तियाज इटखोरी , मो० अयूब कंडी नगर उपाध्यक्ष बने! मो० ईमरान व मो० अकरम को सचिव बनाया गया ।मीडिया प्रभारी- मो० एजाज, मो० इरफ़ान को बनाया गया

Leave a Response