जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक संपन्न,जिला स्तरीय समिति द्वारा कई प्रस्ताव को पारित कर निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड रांची को भेजने का लिया गया निर्णय




चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी चतरा अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की समीक्षा बैठक की गई।
*बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया*
सिमरिया प्रखण्ड स्थित सिमरिया स्टेडियम में फुटबॉल (बालक/बालिका) खेल हेतु आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया। चतरा सदर में स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन (बालक/बालिका) खेल हेतु डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया। चतरा सदर स्थित राज्य सम्पोषित +2 उच्च विद्यालय चतरा में वॉलीबॉल (बालक) खेल हेतु डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया। सिमरिया प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय लेपो में हॉकी (बालक/बालिका) खेल हेतु डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया। चतरा सदर प्रखण्ड स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में फुटबॉल (बालिका) खेल हेतु आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।गिद्धौर प्रखण्ड स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एथलेटिक्स एवं हॉकी (बालक/बालिका) खेल हेतु डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निर्णय लिया। सर्वसम्मति से पारित इन सभी प्रस्ताव को उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिला क्रीड़ा पदाधिकारी चतरा को निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड रांची को भेजने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ चतरा चन्द्रेश शर्मा, सचिव जिला ओलंपिक संघ चतरा राकेश सिंह समेत अध्यक्ष एवं सचिव फुटबॉल संघ चतरा उपस्थित थे।