प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रखण्ड के सभी विभागीय अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित किए



लावालौंग/ चतरा : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संपूर्ण राज्य समेत जिलों तथा प्रखंड व पंचायत में संचालित होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण का कार्यक्रम दिनांक 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक संचालित की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर लावालौंग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी स्थानीय प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारी के साथ एक अहम बैठक की । बैठक के दौरान श्री भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक आम जनों को दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा की अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छंदित किया जाएगा। सभी पंचायत में आवश्यक रूप से एक से एक शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविरों में लाभ देने के साथ-साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए उनका तृत्तरित ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाती, आय, जन्म मृत्यु, दिव्यंका प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, भूमापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार करने संबंधित मामले आयुष्मान कार्ड ,सामुदायिक वन पट्टा, के लिए संबंधित एफआरसी का आवेदन आम जनों से सामाजिक आर्थिक बुनियादी जरूरत से जुड़ी परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे । इसके साथ-साथ सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत समाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण वर्तमान स्थिति की आम जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मुखिया वार्ड सदस्य तथा अन्य पदाधिकारी के साथ विपिन कुमार भारती ने लोगों के साथ अहम बैठक कर लोगों से इन बातों से साझा किया।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद



