Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

सीबीएसई राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने डी ए वी की मन्नत हुई हरियाणा रवाना।

चतरा : जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी की पुत्री ने डी ए वी विद्यालय चतरा से सीबीएसई राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में नेशनल के लिए क्वालीफाई की है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हॉलमार्क पब्लिक स्कूल पंचकुला हरियाणा में 7 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। मन्नत कुमारी ने सीबीएसई ईस्ट जोन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। ज्ञात हो कि भारत और विदेश में 27000 सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के बीच, डीएवी चतरा की मन्नत कुमारी ने कई बड़े-बड़े विद्यालयों को पछाड़कर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में पहुंचने की अपनी योग्यता साबित की है। मन्नत कुमारी की यह उपलब्धि डीएवी विद्यालय,चतरा के साथ-साथ सम्पूर्ण चतरा जिला और झारखंड के लिए बहुत गर्व का क्षण है। डी ए वी विद्यालय, चतरा के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने मन्नत कुमारी को विदा करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन का शुभकामना प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही मन्नत कुमारी के स्काउट शिक्षक के रूप अभिजीत कुमार सिन्हा साथ जायेंगें।

Leave a Response