Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 25, 2025
Chatra News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें किया गया नमन।

Chatra : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक फांसी तालाब पहुंच कर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने राष्ट्रपिता को स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर में पुष्प अर्पित किया। उपायुक्त के अलावे डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी समेत मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं शहीद स्मारक पर लगे शहीद जयमंगल पांडे और शहीद नादिर अली खां के चित्र पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सर्व धर्म सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को स्मरण करते हुए आपस में भाईचारा एवं प्रेम की भावना रखते हुए उनके दिखाए अहिंसा के राह पर चलने की बात सभी धर्मों के लोगों द्वारा कही गई। साथ हीं चतरा के इतिहास में शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को भी याद किया गया। उपायुक्त ने कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नीति एवं सिद्धांतो को अपने जीवन में अपनाकर उसे लागू करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Response