Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 25, 2025
Chatra News

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने कार्यालय परिसर की सफाई के लिए श्रमदान दिया

चतरा : गाँधी जयंती के पूर्व आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के विभिन्न कार्यालय परिसर एवं प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालय के कार्यालय प्रधान एवं प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने श्रमदान देकर अपने कार्यालय परिसर का सफाई किया। इस मौके पर वन स्टाप सेंटर चतरा में निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी, जिला उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक व जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने स्वच्छता के लिए श्रमदान देने के पश्चात कहा अपने घर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। अपने घर एवं आसपड़ोस को साफ – स्वच्छ रख कर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है। परंतु यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें। ऐसा कर हम जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरे को मिक्स होने से रोक सकते हैं। जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरा को अलग-अलग जमा करने से जैविक कचरा से कम्पोस्ट बनाने और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने में मदद मिलेगी।

Leave a Response