भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति का जिला अध्यक्ष ने रक्तदान कर दो बच्चों और एक मां की जिंदगी का उज्जवल भविष्य के लिए अपना जीवन का अनमोल रत्न रक्त दान किए।


चतरा:– सदर अस्पताल में सरिता देवी सदर प्रखंड के ढाडा पंचायत की है जो कल से ड्राइवरी, प्रसव के लिए भर्ती है ।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दो दो बच्चे मां के पेट में देखने के बाद डॉक्टर ने सरिता देवी का परिजनों को सूचना दिया कि पेशेंट को बहुत ही ब्लड की कमी है जिसके कारण इसका ऑपरेशन कर बच्चों को स्वस्थ एवम् सुरक्षित प्रसव कराने में परेशानी हो रही है सिस्टर ने सलाह दिया कि ऑपरेशन करके ही सुरक्षित परसों हो सकती है । सरिता देवी के परिजनों ने कई लोगों से अपने बच्चों को जन्म के देने को लेकर सदर अस्पताल के बाहर गुहार लगा रही थी इस बीच लोगों अस्पताल के बाहर लोगों ने सूचना उमेश भारती को दिया सुचना पाते ही उमेश भारती ने सदर अस्पताल पहुंचा तो सरिता देवी को काफ़ी गंभीर हालत में देख कर डॉक्टर को बेहतर इलाज के लिए कहा इस बीच चंद मिनटों में आनन-फानन में ब्लड बैंक से संपर्क कर खुद अपना ब्लड देकर दो बच्चों एवं बच्चों की मां को बेहतर भविष्य के लिए रक्तदान किया । इस नेक कार्य के लिए समाज के सैकड़ो लोगों ने उमेश भारती को आभार व्यक्त किया।